Get App

Viral Video: खजाने की रखवाली करता मिला जहरीला सांप, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश

Viral Video: जैसे ही व्यक्ति जमीन से निकले पुराने बक्से को खोलने की कोशिश करता है, अचानक उसमें से एक सांप बाहर निकल आता है। ऐसा लगता है मानो वह सांप उस बक्से में छिपे किसी रहस्यमय खजाने का पहरेदार हो। दृश्य इतना चौंकाने वाला होता है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 12:27 PM
Viral Video: खजाने की रखवाली करता मिला जहरीला सांप, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश
Viral Video: वीडियो की शुरुआत होती है एक व्यक्ति से जो मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ की तलहटी में खोजबीन कर रहा होता है।

कई बार जमीन के नीचे सदियों पुराने रहस्य और खजाने दबे होते हैं, जिनका अंदाजा भी किसी को नहीं होता। जब इन जगहों पर खुदाई होती है या कोई व्यक्ति मेटल डिटेक्टर जैसे उपकरणों की मदद से खोजबीन करता है, तो कई बार चौंकाने वाले नजारे सामने आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ की तलहटी में मेटल डिटेक्टर के साथ खजाने की तलाश करता नजर आता है। कुछ समय बाद, डिवाइस एक चट्टानी इलाके में सिग्नल देना शुरू करती है।

वो खुदाई करता है और उसे मिट्टी में दबा एक पुराना बक्सा मिलता है। लेकिन जैसे ही वो उसे खोलने की कोशिश करता है, बक्से से एक सांप बाहर निकल आता है—जैसे वो उस खजाने की रखवाली कर रहा हो। वीडियो ने लोगों को रोमांचित और चौंका दिया है।

मेटल डिटेक्टर ने बजाई बीप

वीडियो की शुरुआत होती है एक व्यक्ति से जो मेटल डिटेक्टर लेकर पहाड़ की तलहटी में खोजबीन कर रहा होता है। जैसे ही डिवाइस बीप करना शुरू करती है, वो खुदाई शुरू कर देता है। कुछ देर बाद उसे मिट्टी के नीचे एक रहस्यमयी बक्सा नजर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें