Jaguar Fighter jet crashes in Jamnagar: गुजरात से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जामनगर में भारतीय वायु सेना (IAF) का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय वायु सेना का विमान बुधवार (2 अप्रैल) रात को गुजरात के जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर के कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। विमान हादसे के बाद पूरा इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।