दिल्ली में रहने वाले लोग इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे से परेशान है। राजधानी दिल्ली में लोगों को अभी शीतलहर और ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच 2 से 5 जनवरी के दौरान कुछ इलाकों में तेज शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है।
