शादी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। यह फैसला हर पैमाने पर सही उतरे इसके लिए पश्चिम एशियाई देश ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में शादी करने वाले जोड़ों के लिए शादी से पहले मेडिकल जांच अनिवार्य करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था पहले वैकल्पिक तौर पर थी, जिसे शाही फरमान जारी कर कानून बना दिया गया है। इतना ही नहीं, इस कानून का उल्लंघन करने पर सख्त सजा का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि, इस कानून का मकसद सिर्फ जांच को अनिवार्य बनाना है और जोड़ों के शादी के फैसले में कोई दखल नहीं होगा।
