देशभर में चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। मॉनसून ने अब कई राज्यों में दस्तक दे दी है और पहले ही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन बारिश की फुहारों के साथ ही कुछ इलाकों में मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। कहीं बादल जमकर बरस रहे हैं, तो कहीं तेज हवाओं और धूल भरी आंधियों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।