भारतीय रेलवे को देश की धड़कन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। रोजाना लाखों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं और इन सफ़रों से जुड़ी कई बातें लोगों को जानने की इच्छा होती। ऐसी ही एक दिलचस्प बात है रेल के डिब्बों का रंग। आपने भी यात्रा के दौरान कभी नीले तो कभी लाल रंग के कोच देखे होंगे और मन में सवाल आया होगा कि आखिर इन रंगों का राज क्या है। रेलवे के ये रंग सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होते, बल्कि इनके पीछे छिपा होता है एक खास संदेश और तकनीकी कारण। अलग-अलग रंग के डिब्बे यात्रियों को ट्रेन की किस्म और उसकी सुविधाओं के बारे में संकेत देते हैं। यही वजह है कि रेलवे के रंग-बिरंगे डिब्बे अपने आप में एक कहानी समेटे हुए हैं।