Get App

VIDEO: अमेरिका के एक स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ी गई भारतीय महिला, पकड़े जाने पर कही हैरान करने वाली बात

इस वीडियो को यूट्यूब पर पुलिस रिलीज नाम के अकाउंट से “जब एक सीरियल टारगेट शॉपलिफ्टर आखिरकार रंगे हाथों पकड़ा जाता है” थंब के साथ शेयर किया गया। बताया गया कि यह घटना 15 जनवरी को हुई थी, हालांकि वीडियो इसके बाद अपलोड किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 2:47 PM
VIDEO: अमेरिका के एक स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ी गई भारतीय महिला, पकड़े जाने पर कही हैरान करने वाली बात
अमेरिका से भारतीय महिला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अमेरिका में भारतवंशी सबसे ज्यादा रहने वाले समुदायों में से एक हैं। अपनी मेहनत, ईमानदारी और क्वालिफाइड होने की वजह से इस समुदाय को वहां काफी सम्मान की नजर से भी देखा जाता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी करतूतों की वजह से भारत के नाम डूबोने का काम करते हैं। हाल ही में अमेरिका से भारतीय महिला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक भारतवंशी महिला अमेरिकन पुलिस के आगे गिड़गिड़ाती और माफी मांगती हुई नजर आ रही है।

अमेरिकी पुलिस ने रिलीज किया वीडियो 

बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर पुलिस रिलीज नाम के अकाउंट से “जब एक सीरियल टारगेट शॉपलिफ्टर आखिरकार रंगे हाथों पकड़ा जाता है” थंब के साथ शेयर किया गया। बताया गया कि यह घटना 15 जनवरी को हुई थी, हालांकि वीडियो चार दिन पहले अपलोड किया गया। वीडियो की शुरुआत में एक घबराई हुई महिला इन्वेस्टिगेशन रूम में हाथ जोड़कर बैठी दिखाई देती है। पुलिस अधिकारी उससे सवाल-जवाब शुरू करने से पहले उसकी तलाशी लेते हैं। कुछ ही देर बाद महिला खुद को संभाल नहीं पाती और जर-जर से रोने लगती है।

भारतीय महिला ने दिया ये जवाब

जब पुलिस ने जब महिला से उसकी भाषा पूछी तो उसने कांपती आवाज में "गुजराती" कहा। खुद को संभालने की कोशिश करते हुए वह लड़खड़ाती हुई बोली। इसके बाद एक अधिकारी ने पूछा, "कहां से हो?" तो वह सिसकते हुए बोली, "भारत से।" इसके बाद टारगेट स्टोर का एक कर्मचारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाता है, जिसमें महिला बिना पेमेंट किए सामान से भरी ट्रॉली को चेकआउट काउंटर तक ले जाती नजर आती है। पूछताछ के दौरान वह तेज-तेज सांस लेती और घबराई हुई दिखती है, जिस पर पुलिस अधिकारी बार-बार उससे पूछते हैं कि क्या उसे मेडिकल मदद चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें