जनशताब्दी ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के इंजन का पहिया जाम हो गया था। देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में नागल रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी होने से बच गई। ट्रेन के इंजन का पहिया जाम हो गया था। इसके बाद ट्रेन घिसटती चली गई। इससे 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक के क्लिप उखड़ गए। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसतरह से एक बड़ा हादसा टल गया। हजारों लोगों की जिंदगी बच गई। अचानक झटके के साथ ट्रेन रुकने के करण यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हालांकि किसी को कोई चोटें नहीं आई।
