Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस इस बार कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने जा रही है। 11 जुलाई से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों कांवड़िए गुजरते हैं, जो हरिद्वार या गढ़ मुक्तेश्वर से गंगाजल भरकर अपने-अपने इलाकों में शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं। इस यात्रा को लेकर यूपी पुलिस ने सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा तक का पूरा मास्टर प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कांवड़ यात्रा के रास्तों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी कांवड़िए को कोई परेशानी न हो और गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
