Haridwar Kanwar Mela 2025: सावन महीने में पवित्र कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। सावन का पवित्र महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार से आधिकारिक रूप से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 11 से 17 जुलाई तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की जिले में नो एंट्री रहेगी। इसके बाद 18 जुलाई से मेला समाप्त होने तक भारी वाहन पूरी तरह से जिले में प्रतिबंधित रहेंगे।
