Get App

Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में कांवड़ियों को मिलेगी स्पेशल सुविधा, जानें- गाड़ी पार्किंग, बस अड्डे और ट्रैफिक डायवर्ट डिटेल समेत सबकुछ

Kanwar Yatra 2025: सावन का पवित्र महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार से आधिकारिक रूप से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 11 से 17 जुलाई तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की जिले में नो एंट्री रहेगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:56 PM
Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में कांवड़ियों को मिलेगी स्पेशल सुविधा, जानें- गाड़ी पार्किंग, बस अड्डे और ट्रैफिक डायवर्ट डिटेल समेत सबकुछ
Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड सरकार से 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइंस जारी की है

Haridwar Kanwar Mela 2025: सावन महीने में पवित्र कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। सावन का पवित्र महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार से आधिकारिक रूप से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान हैहरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 11 से 17 जुलाई तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की जिले में नो एंट्री रहेगी। इसके बाद 18 जुलाई से मेला समाप्त होने तक भारी वाहन पूरी तरह से जिले में प्रतिबंधित रहेंगे

किस रूट से हरिद्वार जाएंगे शिवभक्त?

  • दिल्ली से निकलकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर और हरिद्वार पहुंचेंगे
  • हरियाणा, पंजाब,हिमाचल प्रदेश,सहारनपुर,छुटमलपुर, देहरादून, हरिद्वार
  • देहरादून, ऋषिकेश से नेपाली तिराहा, रायवाला होते हुए हरिद्वार जाएंगे
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें