कर्नाटक के बेलगावी में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस भयावह मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य फरार हैं। आरोप है कि लड़की के साथ छह आरोपियों ने दो बार सामूहिक बलात्कार किया। पहली बार उन्होंने इस कुकर्म को रिकॉर्ड किया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। इस तरह ब्लैकमेल कर उसके साथ दूसरी बार भी गैंगरेप किया गया।