राजगिरा हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। राजगिरा को ऐमारैंथ भी कहा जाता है। ये भारत में लंबे समय से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बना रहा है। राजगिरा की खासियत होती है कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाला लाइसिन प्रोटीन, ग्लूटेन-फ्री स्टार्च, दूध से तीन गुना ज्यादा कैल्शियम और पालक जितना आयरन पाया जाता है। यही वजह है कि उपवास के समय इसे ताकत और सेहत का अच्छा स्रोत माना जाता है। एक समय में इसे "शाही अनाज" भी कहा जाता था।