Get App

'मेरे बाल पकड़े और कपड़े उतारने लगा' मनोजीत मिश्रा ने पहले भी बनाया था एक छात्रा को निशाना, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Kolkata Gangrape Case: ये पहला मौका नहीं है, जब मिश्रा आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। इससे पहले मिश्रा को इस साल अप्रैल में एक पुलिसकर्मी की पिटाई के लिए भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। यह घटना तब हुई, जब मनोजीत की ATM पर तैनात गार्ड से हाथापाई हुई। गार्ड ने पुलिस को फोन किया तो मिश्रा ने PCR अधिकारी के साथ हाथापाई की

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 4:06 PM
'मेरे बाल पकड़े और कपड़े उतारने लगा' मनोजीत मिश्रा ने पहले भी बनाया था एक छात्रा को निशाना, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत मिश्रा ने पहले भी बनाया था एक छात्रा को निशाना, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 साल की फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में अब एक और नया चौंकाने वाला दावा सामने आया है। घटना के एक हफ्ते बाद एक और छात्रा सामने आई, जिसने गैंगरेप के मुख्य आरोपी 31 साल के मनोजीत मिश्रा पर आरोप लगाया कि दो साल पहले आरोपी ने उसके साथ भी छोड़छाड़ की और उसे धमकी भी दी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने आपबीती सुनाई और उसने दावा किया कि यह अक्टूबर 2023 में हुआ था, जब वह कॉलेज के कुछ दूसरे छात्रों के साथ एक सभा में गई थी, जहां मनोजीत भी मौजूद था।

पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के दक्षिण कोलकाता जिले के वर्तमान संगठन सचिव मिश्रा को तीन और आरोपियों के साथ कैंपस में 24 साल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

मिश्रा और उनके दो सहयोगियों जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय को 8 जुलाई तक सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सह आरोपी सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को 4 जुलाई तक तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले ने कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि यह मामला आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक PG ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए नृशंस बलात्कार और हत्या के एक साल से भी कम समय बाद सामने आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें