लड़कियों की खूबसूरती में बालों की अहम भूमिका होती है। सही हेयरस्टाइल न सिर्फ चेहरे का लुक बदल देता है बल्कि पूरे व्यक्तित्व को नया आकर्षण देता है। आज के दौर में फैशन और ट्रेंड्स के चलते लड़कियां अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर रही हैं – कभी छोटे बालों का बोल्ड और मॉडर्न लुक तो कभी लंबे बालों की पारंपरिक ग्रेस। हेयरस्टाइल किसी लड़की के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को भी दर्शाता है। लेकिन इस बीच अक्सर एक सवाल उठता है – लड़कों को आखिर लड़कियों का कौन-सा हेयरस्टाइल ज्यादा पसंद आता है?