Louis Vuitton Auto Rickshaw Bag : भारत में एक बैग खरीदने के लिए आम इंसान कितना खर्च सकता है? इस सवाल के जवाब में आप कहेंगे की 1000, 2000 या शायद 5000 हजार रुपए। लेकिन क्या आप ऐसा बैग खरीदना चाहेंगे जो दिखने में एक ऑटो रिक्शा जैसा और उसकी कीमत 15 असली ऑटो रिक्शा के बराबर हो। इन बातों आप शायद यकीन का करें पर लुई विटॉन की स्प्रिंग/समर 2026 कलेक्शन में ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला। यह बैग जितने का है, उतने में तो लोग 2bhk फ्लैट तक खरीद लेंगे। वहीं इस बैग के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गजब का रिएक्शन दे रहे हैं।
फ्रांसीसी फैशन ब्रांड Louis Vuitton ने अपने स्प्रिंग/समर 2026 शो में एक ऐसा बैग दिखाया जो देखने में बिल्कुल मिनी ऑटो-रिक्शा जैसा है। इस अनोखे बैग ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है। इसकी कीमत जानकर लोग हैरान हैं। इस बैग की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।
फैशन रैंप पर 'ऑटो रिक्शा'
बता दें कि भारतीय सड़कों से अब ऑटो-रिक्शा की झलक अंतरराष्ट्रीय फैशन रैंप पर भी दिखने लगी है। Louis Vuitton ने अपने नए हैंडबैग को भारतीय ऑटो-रिक्शा की तरह डिज़ाइन किया है, जिसमें तीन पहिए, हैंडल और पीले रंग की छत जैसी खासियतें हैं। लेकिन इसे खास बनाते हैं ब्रांड के क्लासिक ब्राउन कैनवास, सुनहरे मोनोग्राम और ऊंट के रंग के चमड़े से बने खास डिजाइनिंग एलिमेंट्स, जो इस आम सवारी को एक लग्ज़री फैशन आइटम बना देते हैं।
वैसे तो लुई वुइटन पहले भी हवाई जहाज और डॉल्फ़िन जैसे अनोखे आकार के बैग बना चुका है, लेकिन इस बार का डिज़ाइन भारतीयों के दिल के बेहद करीब है। क्योंकि जहाँ ऑटो-रिक्शा भारत में एक आम और जरूरी सवारी है, वहीं अब यह ग्लोबल रैंप पर भी अपनी खास पहचान बना चुका है।
लोगों के आ रहे कमाल के रिएक्शन
ऑनलाइन दुनिया में इस अनोखे बैग को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने इसे फनी बताया, तो कुछ ने इसपर सवाल भी उठाए। एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, "इस एक बैग की कीमत में तो असली 15 ऑटो आ जाएंगे!" वहीं कई लोगों को यह विडंबना भी लगी कि लक्जरी फैशन ब्रांड ने भारत के एक आम ट्रांसपोर्ट को अपनाकर उसे बेहद महंगे दाम पर बेचने का तरीका निकाला है।
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने फैशन इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर सवाल खड़े किए—क्या अगर कोई भारतीय डिज़ाइनर ऐसा करता, तो उसे भी उतना ही अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलता? वहीं कई लोगों ने मज़ाकिया लहजे में अपनी राय रखी। एक ने पूछा, "क्या इसकी कीमत मीटर से तय होगी?" तो किसी ने कहा, "अगर मैंने किसी साउथ दिल्ली की आंटी को इसे ऑडी से उतरते हुए देखा, तो मैं पागल हो जाऊँगा!"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।