लॉटरी खेलना विवादित माना जाता है, लेकिन जहां यह कानूनी है- जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में वहां कुछ लोग किस्मत आजमाने के लिए असाधारण कोशिशें भी करते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने हाल ही में बड़ी जीत हासिल की। उसने करीब 30,000 पाउंड खर्च कर 162 लॉटरी टिकट खरीदे, जिन पर एक ही नंबर थे। उसका ये दांव सफल रहा और उसे 811,000 पाउंड (लगभग 9.6 करोड़ रुपए) का जैकपॉट लगा।