Get App

पैसा ही पैसा! शख्स ने लकी नंबर के 162 लॉटरी टिकट खरीदे, लग गया 9.6 करोड़ रुपए का जैकपॉट

विजेता ने साउथ कैरोलाइना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों से बात करते हुए बताया कि उसे 1-7-3-1 नंबर कॉम्बिनेशन पर गहरा विश्वास था। पैटर्न को समझने और अपने अंदाजे पर भरोसा करने के बाद उसने बार-बार यही नंबर चुना और वही जीत गया। एक ही "लकी नंबर" पर उसकी जिद ने उसे सबसे बड़ा इनाम दिला दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 8:05 PM
पैसा ही पैसा! शख्स ने लकी नंबर के 162 लॉटरी टिकट खरीदे, लग गया 9.6 करोड़ रुपए का जैकपॉट
शख्स ने लकी नंबर के 162 लॉटरी टिकट खरीदे, लग गया 9.6 करोड़ रुपए का जैकपॉट

लॉटरी खेलना विवादित माना जाता है, लेकिन जहां यह कानूनी है- जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में वहां कुछ लोग किस्मत आजमाने के लिए असाधारण कोशिशें भी करते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने हाल ही में बड़ी जीत हासिल की। उसने करीब 30,000 पाउंड खर्च कर 162 लॉटरी टिकट खरीदे, जिन पर एक ही नंबर थे। उसका ये दांव सफल रहा और उसे 811,000 पाउंड (लगभग 9.6 करोड़ रुपए) का जैकपॉट लगा।

विजेता ने साउथ कैरोलाइना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों से बात करते हुए बताया कि उसे 1-7-3-1 नंबर कॉम्बिनेशन पर गहरा विश्वास था। पैटर्न को समझने और अपने अंदाजे पर भरोसा करने के बाद उसने बार-बार यही नंबर चुना और वही जीत गया।

एक ही "लकी नंबर" पर उसकी जिद ने उसे सबसे बड़ा इनाम दिला दिया।

पति-पत्नी पहले से जीत का अनुमान लगाते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें