केरल-महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और पिछले कई दिनों से मुंबई, बेंरलुरु समेते कई शहरों में बारिश भी देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में कभी गर्मी और कभी बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में मानसून कब तक आएगा इसकी तारीख हर कोई जानना चाह रहा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आगमन को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है।