दुनिया में मच्छरों का आतंक ऐसा है कि शायद ही कोई कोना इससे बचा हो। ये छोटे-से कीड़े न सिर्फ रातों की नींद हराम कर देते हैं बल्कि कई खतरनाक बीमारियों को भी लेके आते हैं। हर साल लाखों लोग इनके कारण अपनी जान गंवा बैठते हैं। लेकिन सोचिए, अगर कोई ऐसी जगह हो जहां ये भिनभिनाते दुश्मन बिल्कुल न मिलें! जी हां, दुनिया में एक ऐसा देश है जहां मच्छर नाम की कोई समस्या ही नहीं है। यहां लोग बिना मच्छरदानी के चैन की नींद सोते हैं और कानों के आसपास भनभनाने की आवाज सुनने को नहीं मिलती।