MP News: मध्य प्रदेश में देवास शहर के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के रात में बंद होने के बावजूद कुछ लोग जबरन दाखिल हुए और पुजारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि एक बीजेपी विधायक का बेटा भी इस समूह का हिस्सा था जबकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की। वहीं, सत्तारुढ़ पार्टी ने भी कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया। देवास कोतवाली थाने में पुजारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, जीतू रघुवंशी (जिसका आपराधिक अतीत है) शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा।