हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों एक गंभीर विवाद में घिर चुकी हैं। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी से था, जो खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से की गई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्योति के पास रक्षा या सैन्य से जुड़ी कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं थी, लेकिन वह संदिग्ध संपर्कों में थी। फिलहाल उसके लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच चल रही है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसने कोई संवेदनशील जानकारी साझा तो नहीं की।