पेट्रोलियम और नेचुलर गैस सेक्टर के लिए बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि सरकार की इस पूरे सेक्टर में एक बड़े रिफार्म की तैयारी है। इसके लिए पेट्रोलियम और नेचुरल गैस सेक्टर के रेग्युलेटर PNGRB ने एक खास एक्शन प्लान तैयार किया है। यह एक्शन प्लान 2025-26 के लिए है। इस प्लान में क्या-क्या करना है इसका टारगेट दिया गया है। यह कुल 14 पेज का एक्शन प्लान है। इसका मूल मकसद ये है कि आम लोगों तक एलएनजी, पीएनजी और सीएनजी की सप्लाई आसनी से आसान शर्तों पर हो सके और इंडस्ट्री के लिए कारोबार करना ज्यादा बेहतर हो सके।
इसके लिए 4-5 अहम मुद्दों पर काम किया जाएगा। मिसाल के तौर पर LNG-CNG पंप या स्टेशन के कारोबार को ज्यादा बेहतर और आसान बनाने के लिए इन स्टेशनों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू की जाएगी, ताकी उनके कारोबार को और बेहतर बनाया जा सके। गैस एक्सचेंजों में बड़ा बदलाव किया जाएगा। गैस एक्सचेंज का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहां पर नए-नए कॉन्ट्रैक्ट लागू किए जाएंगे। नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। गैस एक्सचेंज में टैरिफ तय करने के लिए नया फॉर्म्यूला तैयार किया जाएगा।
गैस कंज्यूमरों के लिए वन नेशन वन टैरिफ की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा। इसके तहत ये कोशिश की जाएगी कि अगल क्षेत्रों में अलग-अलग कीमतें न हों। मोटे तौर पर पूरे देश में गैस की कीमतें एक हों। रिमोट इलाकों में जहां पर गैस कनेक्टिविटी नहीं है वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी जाएगी। इस तरह से PNGRB ने गैस सेक्टर में बड़े बदलाव के लिए एक बहुत व्यापक प्लान रखा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।