बिहार में बुधवार को बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं, जिसमें कुल 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग झुलस गए। सबसे ज्यादा असर बेगूसराय और दरभंगा जिलों में देखने को मिला, जहां पांच-पांच लोगों की जान गई। इसके अलावा मधुबनी में चार, औरंगाबाद, समस्तीपुर और सहरसा में दो-दो तथा अररिया में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। अचानक हुए इस मौसम के कहर ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वे गहरे सदमे में हैं।