Get App

Rain in Bihar: बिहार में कहर बनकर टूटी बिजली, 22 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Rain in Bihar: बिहार में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग झुलस गए। हादसे अलग-अलग जिलों में हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है और जनता से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 2:57 PM
Rain in Bihar: बिहार में कहर बनकर टूटी बिजली, 22 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
Rain in Bihar: राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है

बिहार में बुधवार को बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं, जिसमें कुल 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग झुलस गए। सबसे ज्यादा असर बेगूसराय और दरभंगा जिलों में देखने को मिला, जहां पांच-पांच लोगों की जान गई। इसके अलावा मधुबनी में चार, औरंगाबाद, समस्तीपुर और सहरसा में दो-दो तथा अररिया में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। अचानक हुए इस मौसम के कहर ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वे गहरे सदमे में हैं।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है और लोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। वज्रपात से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम नीतीश कुमार ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें