Get App

Raja Murder Case: सोनम को मरा हुआ दिखाने के लिए किसी और महिला को मार कर जलाने की भी थी साजिश! मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

SP सायम ने कहा कि राज कुशवाहा सहित गिरफ्तार किए गए चारों हत्यारे सोनम और राज के दोस्त हैं, जिनमें से एक राज का चचेरा भाई है। हत्या की योजना शादी से तीन महीने पहले फरवरी में ही बननी शुरू हो गई थी। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया, जो कि करीब 1,200 किलोमीटर दूर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 2:57 PM
Raja Murder Case: सोनम को मरा हुआ दिखाने के लिए किसी और महिला को मार कर जलाने की भी थी साजिश! मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा
Raja Murder Case: सोनम को मरा हुआ दिखाने के लिए किसी और महिला को मारने की भी थी साजिश

मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि हत्यारों ने एक अज्ञात महिला की हत्या करने और उसके शव को जलाने की प्लानिंग की थी, ताकि यह पता चले कि वह राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी है। पुलिस ने कहा कि इसका उद्देश्य सोनम को सच्चाई सामने आने से पहले छिपने के लिए और ज्यादा समय देना था। पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सायम ने कहा कि राज कुशवाह हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड था और सोनम रघुवंशी उसकी साथी है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राजा रघुवंशी को खत्म करने की पूरी साजिश उनकी शादी से कुछ समय पहले इंदौर में तय हुई थी। आरोपी ने बताया कि राजा की हत्या से पहले हत्या से जुड़ी तीन और योजनाएं भी बनाई गई थीं, जो पूरी नहीं हो सकीं।

सायम ने कहा कि राज कुशवाहा सहित गिरफ्तार किए गए चारों हत्यारे सोनम और राज के दोस्त हैं, जिनमें से एक राज का चचेरा भाई है। हत्या की योजना शादी से तीन महीने पहले फरवरी में ही बननी शुरू हो गई थी। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया, जो कि करीब 1,200 किलोमीटर दूर है।

किसी महिला की हत्या कर उसे सोनम बताने की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें