इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार सामने आ रहे नए खुलासे इस मामले को और भी खौफनाक बनाते जा रहे हैं। ताजा जानकारी में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने हनीमून पर जाने के लिए उससे 9 लाख रुपये ट्रांजैक्शन करवाए। इस रकम का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर राजा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए गए थे। यानी सोनम ने राजा की मौत की सुपारी भी उसके ही पैसों से दी। आरोप है कि सोनम ने इस हत्याकांड को अपने आशिक राज कुशवाहा के साथ मिलकर अंजाम दिया।