Get App

राजा के पैसों से ही दी उसकी मौत की सुपारी! सोनम ने मेघालय हनीमून के लिए पति से लिए थे 9 लाख रुपए

Raja Murder Case: राजा की पत्नी सोनम ने हनीमून पर जाने के लिए उससे 9 लाख रुपये ट्रांजैक्शन करवाए। इस रकम का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर राजा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए गए थे। यानी सोनम ने राजा की मौत की सुपारी भी उसके ही पैसों से ही दी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:11 PM
राजा के पैसों से ही दी उसकी मौत की सुपारी! सोनम ने मेघालय हनीमून के लिए पति से लिए थे 9 लाख रुपए
Raja Murder Case: राजा के पैसों से ही दी उसकी मौत की सुपारी! सोनम ने मेघालय हनीमून के लिए पति से लिए थे 9 लाख रुपए

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार सामने आ रहे नए खुलासे इस मामले को और भी खौफनाक बनाते जा रहे हैं। ताजा जानकारी में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने हनीमून पर जाने के लिए उससे 9 लाख रुपये ट्रांजैक्शन करवाए। इस रकम का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर राजा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए गए थे। यानी सोनम ने राजा की मौत की सुपारी भी उसके ही पैसों से दी। आरोप है कि सोनम ने इस हत्याकांड को अपने आशिक राज कुशवाहा के साथ मिलकर अंजाम दिया।

हनीमून के नाम पर ली गई थी 9 लाख की रकम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिलांग में हनीमून ट्रिप से ठीक पहले सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी से कुल 9 लाख रुपए निकलवाए। ये रकम सोनम ने ‘होटल बुकिंग और यात्रा खर्च’ के नाम पर मांगी थी, लेकिन शक जताया जा रहा है कि इस रकम का बड़ा हिस्सा कॉन्ट्रैक्ट किलर की सुपारी में इस्तेमाल किया गया।

होटल की जगह लॉज बुकिंग पर हुआ था झगड़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें