भारत की धरती सांपों की विविधता के लिए जानी जाती है, जहां करीब 345 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनके ज़हर में होती है जान लेने की ताकत। लेकिन इन सबमें एक सांप ऐसा है, जो देखने में भले ही भारी-भरकम अजगर जैसा लगे, लेकिन इसके भीतर छिपा जहर किसी भी ज़िंदा शरीर को कुछ ही घंटों में मौत की नींद सुला सकता है। इसका नाम है रसेल वाइपर – एक ऐसा नाम जो सांप विशेषज्ञों के लिए भी डर का पर्याय बन चुका है। इसकी चाल धीमी ज़रूर होती है, लेकिन इसका हमला बेहद तेज और घातक होता है।