Get App

Russell Viper: ये सांप नहीं, चलती-फिरती मौत है, जानिए कैसे रसेल वाइपर बन गया है ग्रामीण इलाकों का खौफ

Most Poisonous Snake: भारत के चार सबसे जहरीले सांपों की चर्चा होते ही रसेल वाइपर का नाम जरूर सामने आता है। यह सांप इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से बचना मुश्किल है और अगर कोई बच भी गया तो अक्सर उसकी हालत इतनी बिगड़ जाती है कि शरीर का हिस्सा काटना तक पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 3:14 PM
Russell Viper: ये सांप नहीं, चलती-फिरती मौत है, जानिए कैसे रसेल वाइपर बन गया है ग्रामीण इलाकों का खौफ
Most Poisonous Snake: रसेल वाइपर को भारत के सबसे जहरीले चार सांपों में गिना जाता है।

भारत की धरती सांपों की विविधता के लिए जानी जाती है, जहां करीब 345 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनके ज़हर में होती है जान लेने की ताकत। लेकिन इन सबमें एक सांप ऐसा है, जो देखने में भले ही भारी-भरकम अजगर जैसा लगे, लेकिन इसके भीतर छिपा जहर किसी भी ज़िंदा शरीर को कुछ ही घंटों में मौत की नींद सुला सकता है। इसका नाम है रसेल वाइपर – एक ऐसा नाम जो सांप विशेषज्ञों के लिए भी डर का पर्याय बन चुका है। इसकी चाल धीमी ज़रूर होती है, लेकिन इसका हमला बेहद तेज और घातक होता है।

खास बात ये कि इसके नन्हे सपोलों में भी उतना ही जहर होता है, जितना किसी बड़े सांप में। आज हम आपको बताएंगे इस खतरनाक सांप की ऐसी दिलचस्प बातें, जिनसे अब तक आप शायद अनजान थे। तैयार हो जाइए, क्योंकि ये कहानी है जहर के राजा की।

हजारों लोगों की जान लेता है ये सांप

रसेल वाइपर को भारत के सबसे जहरीले चार सांपों में गिना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 50,000 लोगों की मौत सर्पदंश से होती है, जिनमें बड़ी संख्या में रसेल वाइपर की बाइट शामिल होती है। इसके विष में पाया जाता है हेमोटॉक्सिक जहर, जो खून को गाढ़ा कर देता है और शरीर की कोशिकाओं को तेजी से नुकसान पहुंचाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें