Get App

Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, डॉक्टर की पर्चा बदलकर कातिल मुस्कान ने खरीदी थी बेहोशी का इंजेक्शन

Saurabh Rajput Murder Case: चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 9:13 AM
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, डॉक्टर की पर्चा बदलकर कातिल मुस्कान ने खरीदी थी बेहोशी का इंजेक्शन
Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान ने उषा मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदी थीं, जिस पर जांच के तहत छापा मारा गया था

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पति की कातिल मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की हत्या करने की पूरे प्लान के साथ शातिराना साजिश रची थी। उसने डॉक्टर के पर्चे से छेड़छाड़ कर यानि फर्जी पर्चे से मेडिकल स्टोर से नशीली और नींद की गोलियां खरीदी थी। उसने पति के प्रिस्क्रिप्शन में छेड़छाड़ करके दवाएं खरीदी थीं। अधिकारियों ने कहा कि मुस्कान ने उषा मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदी थीं, जिस पर रविवार (23 मार्च) को जांच के तहत छापा मारा गया था।

पुलिस ने बताया कि मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई, उसके शरीर के 15 टुकड़े कर दिए गए। फिर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच विवाहेतर संबंध का पता चला।

मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने NDTV को बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि उसे दवा कहां से मिली। वे पिछले दो वर्षों में सभी बिक्री के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंटीडिप्रेसेंट प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर बेचे जाते हैं और मेडिकल स्टोर को ऐसी बिक्री का रिकॉर्ड रखना होता है।

मेडिकल स्टोर के मालिक ने न्यूज आउटलेट को बताया कि मुस्कान ने अपने मोबाइल फोन पर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन दिखाया था। उन्होंने कहा कि नियम और कानून का पालन करने के बाद उन्हें दवा बेची गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें