Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पति की कातिल मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की हत्या करने की पूरे प्लान के साथ शातिराना साजिश रची थी। उसने डॉक्टर के पर्चे से छेड़छाड़ कर यानि फर्जी पर्चे से मेडिकल स्टोर से नशीली और नींद की गोलियां खरीदी थी। उसने पति के प्रिस्क्रिप्शन में छेड़छाड़ करके दवाएं खरीदी थीं। अधिकारियों ने कहा कि मुस्कान ने उषा मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदी थीं, जिस पर रविवार (23 मार्च) को जांच के तहत छापा मारा गया था।