एक्टर शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन का वेंचर D’YAVOL Luxury Collective, ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत और शराब कंपनी रेडिको खेतान एक वेंचर के लिए साथ आए हैं। यह वेंचर है "डी'यावोल स्पिरिट्स" (D'YAVOL Spirits)। इस प्रीमियम शराब ब्रांड को लॉन्च किए जाने की हाल ही में घोषणा हुई है। रेडिको खेतान ने शेयर बाजारों को बताया है कि वह डी'यावोल बीवी और डी'यावोल इंडिया में 47.5-47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और सबसे बड़ी शेयरहोल्डर होगी। डी'यावोल बीवी नीदरलैंड की कंपनी है, जो साल 2018 में शुरू हुई थी।