Get App

SRK, आर्यन और निखिल कामत आए साथ, रेडिको खेतान संग मिलकर लॉन्च करेंगे प्रीमियम ब्रांड D’YAVOL Spirits

D'YAVOL Spirits के तहत जल्द ही सबसे पहले एक प्रीमियम टकीला को मार्केट में उतारा जाएगा। इस नए वेंचर के बारे में आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट डाली है। निखिल कामत का कहना है कि यह ब्रांड दुनिया में कहीं भी कंपीट करने का इरादा रखता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:35 PM
SRK, आर्यन और निखिल कामत आए साथ, रेडिको खेतान संग मिलकर लॉन्च करेंगे प्रीमियम ब्रांड D’YAVOL Spirits
रेडिको खेतान ने इस बारे में शेयर बाजारों को भी जानकारी दी है।

एक्टर शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन का वेंचर D’YAVOL Luxury Collective, ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत और शराब कंपनी रेडिको खेतान एक वेंचर के लिए साथ आए हैं। यह वेंचर है "डी'यावोल स्पिरिट्स" (D'YAVOL Spirits)। इस प्रीमियम शराब ब्रांड को लॉन्च किए जाने की हाल ही में घोषणा हुई है। रेडिको खेतान ने शेयर बाजारों को बताया है कि वह डी'यावोल बीवी और डी'यावोल इंडिया में 47.5-47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और सबसे बड़ी शेयरहोल्डर होगी। डी'यावोल बीवी नीदरलैंड की कंपनी है, जो साल 2018 में शुरू हुई थी।

D'YAVOL Spirits के तहत जल्द ही सबसे पहले एक प्रीमियम टकीला को मार्केट में उतारा जाएगा। रेडिको खेतान के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खेतान का कहना है कि लग्जरी स्पिरिट सेगमेंट में यह कंपनी का लॉन्ग टर्म निवेश है। रेडिको खेतान के पास इस वेंचर के तहत प्रीमियम स्पिरिट्स की वर्ल्डवाइड मार्केटिंग, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी होगी। निखिल कामत का कहना है कि यह ब्रांड दुनिया में कहीं भी कंपीट करने का इरादा रखता है। प्रीमियम एल्कोहल अब किसी भौगोलिक क्षेत्र से परिभाषित नहीं होती।

वेंचर पर क्या है आर्यन और शाहरुख का कहना

इस नए वेंचर के बारे में आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट डाली है। जारी किए गए बयान में मुताबिक, आर्यन खान ने कहा है, "डी'यावोल स्पिरिट्स के साथ, हमारा लक्ष्य एक ऐसे ब्रांड को आकार देना है जो सिर्फ किसी शेल्फ पर न रहे, बल्कि संस्कृति में रच-बस जाए। यह साझेदारी क्रिएटिविटी, क्वालिटी और प्रामाणिकता के साथ आगे बढ़ने के नए अवसर खोलती है।" शाहरुख खान ने इस वेंचर पर कहा, "हर बेहतरीन आइडिया के पीछे सही एनर्जी की जरूरत होती है। अभिषेक के अनुभव, निखिल के जुनून और डी'यावोल में हमारी क्रिएटिव सोच के साथ हम कुछ बोल्ड, रिलीवेंट और फ्यूचर फेसिंग बना रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें