Get App

‘उसने मुसीबत को खुद बुलाया’ इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए रेप पीड़िता को दोषी ठहराया

महिला ने 23 सितंबर 2024 को FIR दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी निश्चल चांडक ने दो दिन पहले एक बार में नशे में धुत होने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और उसे एक रिश्तेदार के फ्लैट पर भी ले गया था। अदालत ने एक विवादित टिप्पणी में कहा, "उसने खुस मुसीबत को आमंत्रित किया और वह इसके लिए जिम्मेदार भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 6:56 PM
‘उसने मुसीबत को खुद बुलाया’ इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए रेप पीड़िता को दोषी ठहराया
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए रेप पीड़िता को दोषी ठहराया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को ये कह कर जमानत दे दी कि पीड़िता एक वयस्क और पढ़ी लिखी होने के नाते, अपने लिए "मुसीबत मोल ले रही थी"। जस्टिस संजय कुमार सिंह ने निश्चल चांडक को जमानत देते हुए टिप्पणी की कि अगर महिला के आरोपों को सही मान भी लिया जाए, तो भी यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि घटना के लिए वह खुद भी जिम्मेदार है। जज ने इस ओर भी ध्यान आकर्षित किया कि वह एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा है, जिसका कोर्ट के अनुसार मतलब यह था कि वह "अपने कृत्य की नैतिकता और महत्व को समझने में सक्षम थी।"

महिला ने 23 सितंबर 2024 को FIR दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चांडक ने दो दिन पहले एक बार में नशे में धुत होने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और उसे एक रिश्तेदार के फ्लैट में भी ले जाया गया।

उसने बताया कि वह इतनी नशे में थी कि वह विरोध नहीं कर सकी और वह यह सोचकर उसके साथ चली गई कि वे उसके घर जा रहे हैं, ताकि वह आराम कर सके। लेकिन इसके बजाय, उसने कथित तौर पर उसके साथ दो बार बलात्कार किया।

हालांकि, अदालत ने दोष का कुछ हिस्सा पीड़िता पर डालते हुए कहा कि उसने अपनी इच्छा से बार में शराब पी थी और वह सुबह 3 बजे तक वहीं रही, और इसके बाद उसने आरोपी के साथ जाने का निर्णय लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें