जब बारिश होती है तो सिर्फ मौसम ही नहीं बदलता, बल्कि कई और चीजें भी बदलने लगती हैं। ऐसे में जमीन के नीचे रहने वाले कई जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खतरा सांपों से होता है। बारिश के कारण उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में इंसानों के घरों या आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। कभी ये सांप झाड़ियों में, लकड़ियों के ढेर में या घर के कोनों में जाकर छिप जाते हैं। ऐसे में अगर कोई इंसान गलती से उनके पास चला जाए, तो वे काट लेते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में सांपों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इस समय सावधानी रखना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।