Get App

Snake: सांप काटने पर कौन-सा इंजेक्शन जहर का काम तमाम कर देता है? जानिए एक्सपर्ट से पूरी डिटेल

Anti Venom For Snake Bite: बरसात के मौसम में सांपों के काटने के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं क्योंकि पानी भरने पर वे अपने बिल छोड़कर इंसानी इलाकों की ओर बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर समय रहते इलाज न मिले, तो विषैला जहर जानलेवा हो सकता है। जानिए कैसे एंटी वेनम इंजेक्शन आपकी जान बचा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 1:43 PM
Snake: सांप काटने पर कौन-सा इंजेक्शन जहर का काम तमाम कर देता है? जानिए एक्सपर्ट से पूरी डिटेल
Anti Venom For Snake Bite: भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांप तीन मुख्य प्रकार के जहर छोड़ते हैं

जब बारिश होती है तो सिर्फ मौसम ही नहीं बदलता, बल्कि कई और चीजें भी बदलने लगती हैं। ऐसे में जमीन के नीचे रहने वाले कई जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खतरा सांपों से होता है। बारिश के कारण उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में इंसानों के घरों या आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। कभी ये सांप झाड़ियों में, लकड़ियों के ढेर में या घर के कोनों में जाकर छिप जाते हैं। ऐसे में अगर कोई इंसान गलती से उनके पास चला जाए, तो वे काट लेते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में सांपों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इस समय सावधानी रखना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

सांप का काटना क्यों है जानलेवा?

भारत में पाए जाने वाले करीब 400 सांपों की प्रजातियों में से लगभग 60 बेहद विषैली होती हैं। इंडियन कोबरा, कॉमन करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर  जैसे सांप इतने जहरीले होते हैं कि अगर काटने के कुछ ही मिनटों में इलाज न मिले, तो व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। इसलिए समय पर इलाज, खासकर एंटी वेनम इंजेक्शन, जान बचाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है।

क्या होता है स्नेक एंटी वेनम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें