मेघालय हनीमून हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे एक खौफनाक साजिश की ओर इशारा करते हुए नए खुलासे हुए हैं। राजा का शव उस समय एक गहरी खाई में पाया गया था, जब वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून मनाने गए थे। सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी का अफेयर किसी राज कुशवाहा नाम के एक शख्स था। इसी राज को राजा की हत्या का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपी भी सामने आए हैं।
सोनम के अलावा आनंद को भी मध्य प्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों जगह छापेमारी चल रही है।
वहीं राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, "मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी, जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे। राज कुशवाहा का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि हत्या में सोनम का हाथ हो सकता है। राज कुशवाहा सोनम का कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे।"
UP के गाजीपुर में मिली सोनम
सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने की जानकारी के साथ शुरू हुआ यह मामला तब और बढ़ गया जब उनके पति का शव मेघालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। अब कुछ दिनों बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली और उसे हिरासत में ले लिया गया।
मेघालय के DGP आई नोंग्रांग ने पहले पुष्टि की थी कि राजा की हत्या कथित तौर पर उसकी पत्नी ने किराए पर बुलाए लोगों से कराई थी। जबकि सोनम के आत्मसमर्पण करने की खबर थी, राजा के परिवार ने दावा किया कि वह डर के मारे उनके पास पहुंची थी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अभी भी पूरी तरह नहीं सुलझी हत्या का गुत्थी
आनंद की गिरफ्तारी और राज कुशवाहा की कथित संलिप्तता के सामने आने के बाद, जांचकर्ता अपराध के उद्देश्य और टाइम लाइन की गहराई से जांच कर रहे हैं। हर एक व्यक्ति की भूमिका, योजना कैसे बनाई गई और हनीमून के दौरान इस तरह के क्रूर कृत्य को अंजाम देने के पीछे क्या कारण था, ये सभी सवाल अभी भी जांच के दायरे में हैं।
पुलिस का मानना है कि साजिश सिर्फ मेघालय तक सीमित नहीं थी, और अब वे राजा और सोनम के अन्य राज्यों से जुड़े संबंधों की जांच कर रहे हैं। सामने आ रही डिटेल से पता चलता है कि यह एक बहुत ही गहरी साजिश है, जिसमें विश्वासघात, हेरफेर और हत्या शामिल है, जिसे रोमांटिक पलायन की आड़ में छिपाया गया है।
जैसे-जैसे मामला सामने आ रहा है, इससे जुड़ी खौफनाक डिटेल से देश हिल रहा है।