Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम मंगलवार मध्यरात्रि के करीब शिलांग पहुंची। टीम ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पांच आरोपियों में से एक उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (11 जून) को बताया कि यह टीम जांच के लिए सोहरा में अपराध स्थल पर जाकर घटना की कड़ियों को जोड़ेगी। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) बुधवार को सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी। इस बीच, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम प्रेगनेंट है या नहीं अब इस राज से पर्दा उठ गया है।