Raja Raghuvanshi Murder Case: अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी राजा के साथ शादी के महज 4 दिन बाद ही अपने माता-पिता के घर लौट आई थी। वह शादी के बाद की रस्मों के लिए अपने मायके आई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार लेकिन पुलिस का दावा है कि इस यात्रा के दौरान उसने कथित तौर पर अपने पूर्व प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। यह कपल मेघालय में हनीमून ट्रिप पर था, जब यह हादसा हुआ।