राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाली गिरफ्तारी और उसकी पत्नी सोनम के कथित तौर पर शामिल होने के बाद मामले में अब कुछ नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली चौंकाने वाली जानकारी ने अपराध की क्रूरता को उजागर कर दिया है। मेघालय पुलिस की SIT के हेड हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर के अनुसार, राजा के सिर पर दो घातक चोटें आईं, जो शायद किसी धारदार हथियार से मारी गई होंगी। खारकोंगोर ने कहा, "पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से सिर पर दो चोटें बताई गई हैं।"