गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में बाजार में पानी की बोतलों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस समय देश में बिसलरी, किनले, हिमालया, पतंजलि जैसी कई बड़ी ब्रांड पानी प्लास्टिक की बोतलों में पैक करके बेचती हैं। जब भी हम सफर करते हैं, तो अपनी प्यास बुझाने के लिए इन्हें खरीदते हैं। कुछ लोग घर से पानी को बोतलों में स्टोर करके साथ ले जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले पानी कपड़े के थैली में स्टोर किया जाता था। इसे छागल कहते थे। आज हम पुराने जमाने की पानी की बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं।