निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने की घटना कोई नई बात नहीं है। ये एक ऐसी तलवार है, जो इन कर्मियों के सिर पर हमेशा लटकती रहती है। आज के जॉब मार्केट में बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाले जाने का ये खतरा बढ़ा ही है। कुछ मामलों में ये झटका तब लगता है, जब कर्मचारी सैलरी बढ़ने या प्रमोशन जैसी किसी अच्छी खबर की उम्मीद कर रहा होता है।
सैलरी बढ़ने की उम्मीद के बदले मिला झटका
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक यूजर ने रेडिट पोस्ट में बताया कि उसने अपने दिन की शुरुआत सैलरी बढ़ने की उम्मीद के साथ की थी। लेकिन उसे लॉगइन करने के 30 मिनट से भी कम समय में उसे पद से हटाए जाने की जानकारी दी गई। ये घटना 13 अगस्त को घटित हुई।
इस घटना के बारे में अपनी रेडिट पोस्ट में यूजर ने बताया कि जिम से वापस आने के बाद तैयार हो कर शाम को 7 बजे अपने काम के सिस्टम में लॉगइन किया। वो बहुत उत्सुकता के साथ 7.30 बजे मैनेजर के साथ व्यक्तिगत मीटिंग का इंतजार कर रहा था। ये मीटिंग कंपनी की अप्रेजल प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें वो सैलरी बढ़ने की उम्मीद कर रहा था।
सामान्य अभिवादन के साथ शुरू हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद पीपुल ऐंड कल्चर टीम का प्रतिनिधि अचानक कॉल में जुड़ गया। कर्मचारी ने उत्सुकतावश जल्दी से प्रतिनिधि के बारे में ऑनलाइन जानकारी ली। वो प्रतिनिधि के मीटिंग में आने के कारण से अब भी पूरी तरह से अनजान था।
रेडिट पोस्ट में यूजर ने बाताया कि कोई सवाल पूछने या कुछ भी समझने से पहले ही मैनेजर ने बताया कि कंपनी में परिचालन बदलाव की वजह से उसका रोल खत्म किया जा रहा है। पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने इस पद को ऑफशोर लोकशन से हटाकर यूएसए में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।
यह कर्मचारी पिछले चार साल से कंपनी का हिस्सा था और इस बैठक में अच्छी खबर मिलने की उम्मीद कर रहा था। लेकिन नौकरी से निकाले जाने की खबर मिलने के बाद बुरी तरह तनाव में आ गया। उसने हथेलियों में पसीना और झनझनाहट जैसे तनाव के लक्षण खुद में महसूस किए। उसने अपने साथ के कई लोगों से इस तरह की घटना होने की बात सुन रखी थी, लेकिन अपने साथ ऐसा होने की आशंका नहीं थी।
हालांकि, यूजर ने बताया कि कंपनी ने अचानक नौकरी से निकाले जाने का अच्छा कंपनसेशन दिया है, जो कुछ महीनों के लिए काफी होगा। दोस्तों और करीबियों ने उसे कुछ समय आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उसका सारा ध्यान अब नई नौकरी की तलाश पर आ गया था।