डिजिटल युग ने बच्चों की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक, हर चीज़ स्क्रीन पर आ चुकी है। लेकिन तकनीक की यही पहुंच अब दुनिया भर में चिंता का कारण बन रही है। बढ़ते स्क्रीन टाइम के चलते बच्चों के स्वास्थ्य और व्यवहार में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए कई देशों ने बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम लॉ लागू करने या सख्त गाइडलाइन्स जारी करने की शुरुआत कर दी है। इन नियमों का मकसद बच्चों को डिजिटल लत, मानसिक तनाव और शारीरिक समस्याओं से बचाना है।
