तिरुपति बालाजी मंदिर (आंध्र प्रदेश)-लड्डू
तिरुपति का लड्डू देशभर में प्रसाद के लिए सबसे प्रसिद्ध है। घी, काजू और बेसन से बने ये गोल लड्डू तीर्थयात्रा की मिठास को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसे पाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और लेने के बाद आधा आशीर्वाद, आधा उत्सव का अनुभव होता है।
जगन्नाथ मंदिर (पुरी, ओडिशा)-महाप्रसाद
यहां के विशाल रसोईघर में लकड़ी की आंच पर चावल, दाल, सब्जियां और मिठाइयां हजारों की संख्या में पकाई जाती हैं। “महाप्रसाद” का स्वाद, धरती और अग्नि का संगम है, जिसमें बैठकर सैकड़ों लोग साथ भोजन करते हैं और वह एक अलग ही अनुभव होता है।
शिर्डी साईं बाबा मंदिर (महाराष्ट्र)-साधगी भोजन
शिर्डी के प्रसाद में सादगी और समरसता प्रमुख है। यहां चावल, दाल, सब्जी जैसी सादी थाली को सभी भक्त एक साथ बैठकर खाते हैं, जिससे बराबरी और अपनापन महसूस होता है। साथ ही राख भी बांटी जाती है, जिसे शुभ और उपचारकारी माना जाता है।
वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू)-सूखे मेवे और मिष्री
यहां प्रसाद में सूखे मेवे, मखाना, नारियल, मिष्री व सुखाए गए फल मिलते हैं। पहाड़ी यात्रा के बाद मूंगफली, मिश्री और काजू की मिठास न केवल स्वाद देती है, बल्कि विश्वास और ऊर्जा भी प्रदान करती है।
सिद्धिविनायक मंदिर (मुंबई)-मोदक
भगवान गणेश के प्रिय माने जाने वाले नरम मोदक, नारियल व गुड़ की भरावन से बनते हैं। ये प्रसाद हर श्रद्धालु के लिए शुभता और प्रसन्नता का संदेश लेकर आता है। यहां के मोदक की गर्माहट जुबां में अलग स्वाद छोड़ती है।
स्वर्ण मंदिर (अमृतसर)-कड़ा प्रसाद
गोल्डन टेम्पल का कड़ा प्रसाद घी, आटे और शक्कर से बना होता है, जिसे सभी भक्तों में बराबरी से बांटा जाता है। इसकी मिठास और गर्माहट, समुदाय की एकता और सहृदयता का प्रतीक मानी जाती है।
कालीघाट मंदिर (कोलकाता)-खिचड़ी भोग
कोलकाता के कालीघाट मंदिर में घर जैसे स्वाद वाली खिचड़ी, सब्जी, और चटनी का भोग चढ़ाया जाता है। यह सादगी में छिपी दिव्यता और बंगाली पारंपरिक स्वाद का मेल है।
अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर (कर्नाटक)-भात और करी
यहां भक्तों को चावल, दाल व करी का भोग रोज हज़ारों की संख्या में मिलता है। यह प्रसाद भूख मिटाने के साथ-साथ आत्मा को भी तृप्त करता है और मंदिर का सच्चा अतिथि सत्कार दिखाता है।
गुरुवायूर मंदिर (केरल)-पायसाम
केरल के इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मलाईदार पायसाम (खीर) मिलता है, जिसमें दूध, चावल और शक्कर की मिठास जुड़ी होती है। नारियल व इलायची की खुशबू से इसका स्वाद और भी खास हो जाता है।