सांपों को लेकर इंसानों की सोच हमेशा से दो ध्रुवों पर रही है—एक तरफ खौफ और दूसरी तरफ रहस्य। उनकी फुफकार, चमकती आंखें और जहर से भरी फुर्तीली चाल उन्हें खतरनाक बनाती है, लेकिन इनसे जुड़ी लोककथाएं और कहानियां उन्हें और भी रहस्यमयी बना देती हैं। खासकर उनकी उम्र को लेकर फैल चुकी मान्यताएं तो सुनकर हैरानी होती है। गांव-देहात से लेकर पौराणिक कथाओं तक में अक्सर ये कहा जाता है कि सांप 100 या 500 साल तक ज़िंदा रहते हैं। कुछ तो ये भी कहते हैं कि नागलोक के सांप अमर होते हैं।