दुनिया में शायद ही कोई ऐसा वार्डरोब होगा जिसमें टी-शर्ट न हो। ये हर उम्र और हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा परिधान है, खासकर गर्मियों में जब हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना सबसे जरूरी हो जाता है। टी-शर्ट अपनी सादगी, स्टाइल और हर मौके के अनुरूप ढल जाने की खूबी के कारण सालों से फैशन में बनी हुई है। लेकिन क्या आपने कभी रुककर सोचा है कि आखिर इस कपड़े का नाम टी-शर्ट क्यों रखा गया? इसमें मौजूद “टी” का मतलब क्या है? क्या ये सिर्फ उसके आकार से जुड़ा है या इसके पीछे कोई रोचक इतिहास भी छिपा है? इस नाम के पीछे की कहानी उतनी ही दिलचस्प है जितनी ये शर्ट पहनने में आरामदायक है।