Get App

हर कोई पहनता है T-Shirt, लेकिन ‘T’ का मतलब जानते हैं आप?

T-Shirt: टी-शर्ट सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ऐसा कपड़ा है जिसकी कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी इसकी लोकप्रियता। गर्मियों में सबसे आरामदायक और पसंदीदा माने जाने वाले इस परिधान के नाम में मौजूद “टी” का क्या अर्थ है? इसके पीछे का राज़ जानकर आप भी चौंक जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 8:20 AM
हर कोई पहनता है T-Shirt, लेकिन ‘T’ का मतलब जानते हैं आप?
T-Shirt: कई फैशन विशेषज्ञों का मानना है कि टी-शर्ट का नाम उसके आकार से आया है।

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा वार्डरोब होगा जिसमें टी-शर्ट न हो। ये हर उम्र और हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा परिधान है, खासकर गर्मियों में जब हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना सबसे जरूरी हो जाता है। टी-शर्ट अपनी सादगी, स्टाइल और हर मौके के अनुरूप ढल जाने की खूबी के कारण सालों से फैशन में बनी हुई है। लेकिन क्या आपने कभी रुककर सोचा है कि आखिर इस कपड़े का नाम टी-शर्ट क्यों रखा गया? इसमें मौजूद “टी” का मतलब क्या है? क्या ये सिर्फ उसके आकार से जुड़ा है या इसके पीछे कोई रोचक इतिहास भी छिपा है? इस नाम के पीछे की कहानी उतनी ही दिलचस्प है जितनी ये शर्ट पहनने में आरामदायक है।

आकार से पड़ा नाम

कई फैशन विशेषज्ञों का मानना है कि टी-शर्ट का नाम उसके आकार से आया है। इस कपड़े में कॉलर नहीं होता, इसकी बनावट सीधी और साधारण होती है, और अगर इसे सामने या पीछे से देखा जाए तो ये बिल्कुल अक्षर T जैसा दिखाई देता है। यही कारण है कि इसे टी-शर्ट कहा जाने लगा।

ट्रेनिंग शर्ट से टी-शर्ट तक की कहानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें