कांवड़ यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा विवाद हो गया है, जब तजम्मुल नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति सड़क किनारे एक ढाबे पर 'गोपाल' नाम से काम करता मिला। उसने हिंदू समूहों से खुद को बचाने के लिए ऐसा किया। यह घटना मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईव 58 पर 'पंडित जी वैष्णो ढाबे' पर हुई। विरोध प्रदर्शन के बाद ढाबा बंद कर दिया गया है।
