UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार (12 अगस्त) को योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन को लेकर सवाल पूछने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक फहीम इरफान पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन फहीम इरफान ने कहा कि जल जीवन मिशन की हालत बहुत खराब है।