UP Weather: पिछले कुछ दिनों में देशभर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। 10 अप्रैल को कई जगह पर राहत की बारिश हुई। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई। हालांकि, राज्य में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात ने भारी तबाही भी मचाई है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर सामने आई। साथ ही किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी करीब 60 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।