Get App

UP Weather News: UP में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 की मौत, फसलें तबाह

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने से सूबे में तबाही मची हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 22 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:25 AM
UP Weather News: UP में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 की मौत, फसलें तबाह
UP Weather: भारी बारिश आंधी तूफान की वजह से यूपी में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।

UP Weather: पिछले कुछ दिनों में देशभर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। 10 अप्रैल को कई जगह पर राहत की बारिश हुई। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई। हालांकि, राज्य में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात ने भारी तबाही भी मचाई है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर सामने आई। साथ ही किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी करीब 60 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम पूरी तरह से बदल गया है। आज भी बारिश के बिजली के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी। यह दौर अगले 2 दिनों तक बना रहेगा। आज पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 22 की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमान से आफत की बारिश हो रही है। आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। इधर आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान और बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं। फतेहपुर-आजमगढ़ में 3-3 लोगों की मौत हुई है। वहीं फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 लोगों ने आकाशीय बिजली की वजह से जान गई है। गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, जौनपुर, उन्नाव, और बाराबंकी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें