UPS Layoff: दिग्गज पार्सल डिलीवरी कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस (UPS) में 20 हजार एंप्लॉयीज की नौकरी जाने वाली है। कंपनी का कहना है कि अनिश्चित अर्थव्यवस्था में लागत कम करने और अपने सबसे बड़े ग्राहक एमेजॉन (Amazon) से कम शिपमेंट ऑर्डर की आशंका के चलते छंटनी का फैसला लिया है। पिछले साल इसके रेवेन्यू में एमेजॉन की हिस्सेदारी 11.8 फीसदी थी। दुनिया की सबसे बड़ी डिलीवरी कंपनी ने जब छंटनी का ऐलान किया तो निवेशकों ने इस फैसले का स्वागत किया और मंगलवार को शेयर करीब 2 फीसदी उछल गए। शेयर इसलिए उछले क्योंकि छंटनी और जून के आखिरी तक लीज और खुद की 73 बिल्डिंग्स के बंद होने से इस साल 350 करोड़ डॉलर के बचत की उम्मीद कंपनी ने जताई है।