उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बिजली मंत्री ही बिजली से पीड़ित नजर आए। उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अपने गृह जनपद मऊ में कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। जैसी ही मंत्री जी भाषण देना शुरू किया, तभी बत्ती गुल हो गई। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा भाषण मोबाइल की रोशनी में पूरा किया। आननफानन में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल करवाई। घटना पर ऊर्जा मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई है। बिजली विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही दो अन्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दरअसल, बिजली मंत्री ए के शर्मा शहर के हनुमान घाट मोहल्ला स्थित हरिकेशपुर टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी बिजली चली गई। इसके बाद पूरी सभा में हड़कंप मच गया।
इस घटना के कुछ देर बाद ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता (इंजीनियर) संजीव वैश्य को आरोप पत्र देकर इस लापरवाही के लिए सफाई मांगी है। बता दें कि अरविंद कुमार शर्णा गुजरात कैडर में 1988 बैच के आईएएस रहे हैं। शर्मा ने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर 2021 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें ऊर्जा और नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वह मूल रूप से मऊ जिले के काझा गांव के निवासी हैं। मौजूदा समय में शर्मा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसे संबोधित करने बिजली मंत्री पहुंचे थे। अरविंद कुमार शर्मा कार्यक्रम में योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिना रहे थे। इसी दौरान अचानक से कार्यक्रम में लाइट ही चली गई। मोबाइल की रोशनी में उन्हें पूरे कार्यक्रम को संबोधित करना पड़ा।