उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बिजली मंत्री ही बिजली से पीड़ित नजर आए। उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अपने गृह जनपद मऊ में कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। जैसी ही मंत्री जी भाषण देना शुरू किया, तभी बत्ती गुल हो गई। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा भाषण मोबाइल की रोशनी में पूरा किया। आननफानन में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल करवाई। घटना पर ऊर्जा मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई है। बिजली विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही दो अन्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।