Credit Cards

Viral Video: सेहरा नहीं, सिर पर सजा अंगार! दुल्हन की मस्ती ने कर दिया बवाल, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की आतिशबाजी से दूल्हे की पगड़ी में आग लगती दिख रही है। इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अपडेटेड May 22, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: दुल्हन ने दूल्हे के सेहरे में आग लगाई

इन दिनों शादी सिर्फ सात फेरे तक ही सीमित नहीं रही, अब तो लोग इसे एक सुपरहिट फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं – ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस और अब तो फुल ऑन आतिशबाजी भी। सोशल मीडिया पर शादी के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं कि देख कर लगेगा बारात नहीं, कोई स्टंट शो चल रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद कार की सनरूफ से बाहर निकलकर टॉय गन से फायरिंग कर रहे हैं – जैसे किसी बॉलीवुड मूवी का क्लाइमेक्स हो।

लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दूल्हे की पगड़ी ने सच में आग पकड़ ली। यानि रोमांस के बीच में एक्शन और हल्की सी ट्रैजेडी भी मिल गई! अब इसे देख कर लोग कहने लगे हैं – आजकल शादी में मिठाई कम, सनसनी ज्यादा मिलती है।

सनरूफ पर आतिशबाजी करते दूल्हा-दुल्हन


वीडियो में एक ओपन रूफ वाली कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन को देखा जा सकता है। दुल्हन ने टॉय गन से फायर किया, जिससे आस-पास चिंगारियां उड़ने लगीं। उत्साह में दूल्हा भी उसी तरह अपने टॉय गन से फायर करने लगता है। लेकिन इसी दौरान अचानक दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है, जो दुल्हन के गन से निकली चिंगारी की वजह से हुई।

भीड़ ने बचाई जान

जब दूल्हे की पगड़ी में आग लगी, तो आसपास खड़े लोग फौरन हल्ला मचाते हुए उसकी पगड़ी को उतारकर दूर फेंक देते हैं। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच जाता है। अगर समय पर मदद नहीं होती तो आग और फैल सकती थी, जिससे गंभीर नुकसान हो सकता था। ये घटना शादी के खुशी के माहौल में अचानक खतरनाक मोड़ लेकर आई।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

यह वीडियो ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक लगभग 40 हजार लोगों ने इसे देखा है। वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार और चुटीले कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “शादी का मतलब अब सिर्फ शादी नहीं, बल्कि बड़ी शोबाजी भी होता है।” एक अन्य ने कहा, “लुगाई और टोपी जलती है तो जलने दो, मैं तो अनार चलाऊंगा।” तो एक और यूजर ने लिखा, “शादी में आग लगाना, इसे कहते हैं जोश।” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि शादी के इस नए स्टाइल को लोग मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं।

खतरे से बचें

जहां शादी में खुशी और उत्सव जरूरी है, वहीं सुरक्षा का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस वीडियो ने साफ कर दिया कि उत्साह में की गई हरकतें कभी-कभी बड़ी मुसीबत भी बना सकती हैं। इसलिए शादी के दौरान मनोरंजन करते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है ताकि खुशी का दिन कभी दुःखद न बन जाए।

Covid-19 JN.1 Variant: कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया 'JN.1 वेरिएंट', भारत में क्या होगा इसका असर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।