दिल्ली-गुरुग्राम के बीच हाईवे पर एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिसे देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दो अलग-अलग मामलों में एसयूवी सवारों ने जमकर आतंक मचाया। एंबियंस मॉल से पचगांव जा रहे बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे के बैट से सॉफ्टवेयर डेवलपर पिटाई कर दी। इसके साथ ही उसकी करीब 11 लाख रुपये की बाइक तोड़ डाली। वारदात में सॉफ्टवेयर डेवेलपर को काफी चोटें लगी हैं। आरोप है कि हमलावर नशे में थे। उन्होंने पीड़ित के एक साथी के साथ भी मारपीट की है।
वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। सेक्टर-37 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो सवार बदमाश अपनी कर से उतरकर महंगी बाइक पर सवार युवकों के साथ मारपीट करते वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
बता दें कि स्कॉर्पियो को रास्ता देने के लिए बाइकर्स द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे एक तरफ रुके तो गाड़ी से उतरते ही लोगों ने उन पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने स्कॉर्पियो को उनके सामने रोक दिया। गाड़ी में चार लोग थे, जो नशे में थे। गाड़ी से उतरते ही आरोपी गालियां देने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार का हेलमेट खींचकर उसे गिराने की कोशिश की गई। बचाव के लिए युवकों को बार-बार सॉरी बोला, लेकिन आरोपियों ने बाइक की चाबी निकालकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाइकर्स का दम घुटने लगा तो वह चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है। वारदात विडियो और फोटो में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद बाइक सवार युवक गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस थाना पहुंचा और वहां लिखित में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर घायल युवक का मेडिकल कराया। फिर उसे घर भेज दिया। पुलिस स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में दिल्ली नंबर की गाड़ी बताई जा रही है। जिसमें दबंग युवक सवार थे।