Get App

Viral video: सोशल मीडिया पर छाया देसी माइंड, एक कढ़ाई में दिखा दिया किचन का मास्टरप्लान

Viral video: भारत में जुगाड़ के मामले में क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है। हाल ही में वायरल एक वीडियो में शख्स ने एक ही कढ़ाई में रोटी और सब्जी तैयार कर डाली। उसने आटे से कढ़ाई में पार्टिशन बनाकर दोनों चीजें साथ पकाईं। ये तरीका मजेदार होने के साथ मेहनत और समय दोनों बचाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 3:50 PM
Viral video: सोशल मीडिया पर छाया देसी माइंड, एक कढ़ाई में दिखा दिया किचन का मास्टरप्लान
Viral video: इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने ऐसा कमाल दिखाया है कि लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।

अगर जुगाड़ को एक कला माना जाए, तो भारत इसके उस्तादों का देश है। यहां हर गली-मोहल्ले में आपको ऐसे टैलेंटेड लोग मिल जाएंगे, जो मामूली चीजों से बड़ा कमाल कर दिखाते हैं। कोई टूटी कुर्सी से बाइक बना देता है, तो कोई बोतल से कूलर। हमारे देश में "काम कैसे होगा?" से ज्यादा चलन में है – "जुगाड़ से हो जाएगा!" ऐसा ही एक मजेदार और अनोखा जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे – वाह भाई वाह। इसमें एक शख्स ने रसोई के दो सबसे आम काम रोटी बनाना और सब्जी पकाना एक ही बर्तन में निपटा दिए।

ये वीडियो सिर्फ हंसाता नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देता है कि आइडिया का खेल वाकई हमारे देसी दिमाग में खूब चलता है। अब इस वीडियो ने लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ देसी इनोवेशन की झलक भी दिखाई है।

एक कढ़ाई में दो काम

इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने ऐसा कमाल दिखाया है कि लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। वीडियो में वो एक ही कढ़ाई में रोटी और सब्जी दोनों बना रहा है। आमतौर पर हम रोटी के लिए तवा और सब्जी के लिए कढ़ाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस शख्स ने दोनों काम एक ही बर्तन में निपटा दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें