अगर जुगाड़ को एक कला माना जाए, तो भारत इसके उस्तादों का देश है। यहां हर गली-मोहल्ले में आपको ऐसे टैलेंटेड लोग मिल जाएंगे, जो मामूली चीजों से बड़ा कमाल कर दिखाते हैं। कोई टूटी कुर्सी से बाइक बना देता है, तो कोई बोतल से कूलर। हमारे देश में "काम कैसे होगा?" से ज्यादा चलन में है – "जुगाड़ से हो जाएगा!" ऐसा ही एक मजेदार और अनोखा जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे – वाह भाई वाह। इसमें एक शख्स ने रसोई के दो सबसे आम काम रोटी बनाना और सब्जी पकाना एक ही बर्तन में निपटा दिए।