Credit Cards

Video: सुकून की नींद के लिए शख्स ने किया ऐसा सेटअप, मच्छरों की हालत पस्त

Video: एक व्यक्ति ने मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया कि मच्छरों की पूरी फौज डर के मारे कांपने लगी। उसका यह देसी जुगाड़ इतना अनोखा है कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी के साथ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Video: शख्स के मच्छर भगाने के तरीके ने इंटरनेट पर मचाई धूम

रात को जब हम पूरे दिन की थकान लेकर बिस्तर पर जाते हैं, तो उम्मीद होती है एक सुकून भरी नींद की। लेकिन तभी शुरू होता है असली ड्रामा – मच्छरों की एंट्री। जैसे ही आंखें बंद होती हैं, कान के पास वो भिनभिनाहट शुरू हो जाती है जो सीधे दिल-दिमाग को हिला देती है। फिर तो चाहे कितनी भी नींद आ रही हो, वो एक झटके में उड़न छू हो जाती है। लगता है जैसे बिस्तर नहीं, कोई रणभूमि है, जहां हर रात मच्छरों से युद्ध लड़ा जाता है। ये छोटे मगर खतरनाक मच्छर ना सिर्फ चैन छीनते हैं, बल्कि खून भी पी जाते हैं।

चाहे क्वायल जलाओ, स्प्रे करो या मच्छरदानी लगाओ – ये हर जुगाड़ का तोड़ निकाल ही लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मच्छरों से निपटने के लिए ऐसे जुगाड़ लगाते हैं कि देखने वाले भी सोच में पड़ जाते हैं – "भाई, ये तो गजब ही कर दिया।"

मच्छरों से निपटने का अनोखा कदम

इन परेशानियों से तंग आकर एक शख्स ने ऐसा क्रिएटिव और देसी जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। उसका मच्छर भगाने का तरीका इतना जोरदार था कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।


डब्बे में सोया मच्छर योद्धा

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स सोने से पहले एक बड़े से कार्टून बॉक्स में घुस जाता है। फिर उस बॉक्स को मच्छरदानी जैसी किसी चीज से पूरी तरह ढक देता है। यहीं नहीं, बॉक्स के ऊपर धागे से लटका देता है एक साथ 10-12 जलते हुए मच्छर क्वायल, ताकि एक भी मच्छर उसके आसपास फटक न सके। इसके बाद वो आराम से उस बॉक्स के अंदर सो जाता है, जैसे कोई युद्ध जीतकर चैन की नींद ले रहा हो।

सोशल मीडिया पर उड़े मजाक आए मजेदार कमेंट्स

ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @Studentgyaan से शेयर किया गया है, जिसे देखते ही लोग हंसी से लोटपोट हो गए। किसी ने लिखा – "भाई ने फुल सिक्योरिटी सेटअप लगा लिया है", तो कोई बोला – "मच्छरों की पूरी नस्ल ही खतरे में है।" एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा – "डर में जी रहा है मच्छर समाज।"

Video: स्कूल की किताबों ने बजट बिगाड़ा, पिता ने कैमरे के सामने खोल दी पोल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।