देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा क्षेत्रों में एक अप्पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर भी एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की संभावना जताई गई है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों को एक ट्रफ लाइन जोड़ती है, जो कर्नाटक तक फैली हुई है। इसके चलते रास्ते में आने वाले राज्यों—मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश—में बारिश के आसार बन गए हैं। साथ ही, केरल के ऊपर भी एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है।